Ritesh Pandey

Add To collaction

ईश्क़ जीता...

कुछ भागे इश्क़ के डर से
कुछ ने इश्क़ करके डर फैलाया
कौन जीता कौन जीता
कुछ जिये इश्क़ से
कुछ ने ज़िंदा इश्क़ जलाया 
कौन जीता कौन जीता
कुछ मरे इश्क़ से 
कुछ ने ज़िंदा रहना सिखलाया
कौन जीता कौन जीता
कुछ ने वासना को इश्क़ बताया
कुछ ने इश्क़ से परम को पाया
कौन जीता कौन जीता
कुछ ने इश्क़ को काम बनाया 
कुछ ने काम से इश्क़ कमाई
कौन जीता कौन जीता
कुछ ने कहा इश्क़ ना कर भाई
कुछ ने इश्क़ के सिवा कुछ ना सुनाई
कौन जीता कौन जीता
कुछ ने इश्क़ की खाई दवाई
कुछ ने इश्क़ की रोग लगाई 
कौन जीता कौन जीता
कुछ ने एक पर इश्क़ लुटाई
कुछ ने इश्क़ की दुनिया बसाई 
कौन जीता कौन जीता
इश्क़ जीता इश्क़ जीता।।

~ रितेश पांडेय
 @riteshpandey_10

   6
7 Comments

Abhinav ji

30-Aug-2022 09:02 AM

Very nice👏

Reply

Madhumita

28-Aug-2022 11:02 PM

बहुत खूब

Reply

👌🏼 👌🏼 👌🏼 लाजवाब लाजवाब

Reply